नीरज का शव मालपुर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम* घटना समस्तीपुर जिला के अंगारघाट थाना क्षेत्र के तुफान चौक के समीप की* *दो बाईकों के बीच आमने- सामने की टक्कर में तीन युवकों की गयी जान*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। सड़क हादसे में मृत नीरज का शव बुधवार की सुबह मालपुर गांव पहुंचते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक फफौत पंचायत के मालपुर गांव स्थित वार्ड 16 निवासी उमेश पासवान व शकुंतला देवी के 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार है. बताते चलें कि 22 अप्रैल को नीरज अपने ममेरे भाई नीतीश कुमार के साथ बाइक से अपनी छोटी बहन के यहां मालती गांव गया था. वहां से मुलाकात कर वापस लौटने के क्रम में समस्तीपुर जिला के अंगारघाट थाना क्षेत्र के तुफान चौक के समीप दो बाईकों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही अंगारघाट पुलिस ने तत्क्षण दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी और सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने नीरज व उसके ममेरे भाई नीतीश एवं डढिया असाधर गांव के श्रवण को मृत घोषित कर दिया. तब जाकर अंगारघाट पुलिस ने मृतकों के पास मिले साक्ष्य से घटना की सूचना खोदावंदपुर थानाध्यक्ष को दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने घटना की सूचना नीरज के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही नीरज व नीतीश के परिजनों ने अलग अलग गाड़ी से अंगारघाट के लिए रवाना हो गया. इस सड़क हादसे में मालपुर गांव के नीरज कुमार एवं उसके ममेरे भाई विभूतिपुर थाना क्षेत्र के साखमोहन निवासी लालो पासवान के 15 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा अंगारघाट थाना क्षेत्र के डढिया असाधर निवासी दिनेश पासवान के पुत्र श्रवण कुमार की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गया. युवकों के मौत की खबर सुनते ही तीनों के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं अंगारघाट पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम करवाकर संबंधित परिजनों को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार नीरज अपने पांच भाइयों दीपक, विक्रम, रंजीत, आनन्द में सबसे छोटा था. उसकी तीन बहने सोनी कुमारी, बिंदी कुमारी एवं अंजली कुमारी हैं. 23 अप्रैल को समस्तीपुर सदर अस्पताल से नीरज की शव मालपुर गांव लाया गया. शव गांव पहुंचते ही उसके परिजनों का रो-रोकर बुराहाल हो गया. अपने बेटे की शव से लिपटकर नीरज की मां शकुंतला देवी दहाड़ मारकर रो रही थी और उसके पिता, बहनें भाईयों, ग्रामीणों एवं रिश्तेदारों में चीख पुकार मच गयी. मृतक के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे लोगों की आंखें भी नम हो गयी. मृतक का अंतिम दाह संस्कार मालपुर गांव के निकट बूढ़ीगंडक नदी के तट पर किया गया. वहीं दूसरी ओर सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया और इस दुख की घड़ी में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.