खोदावंदपुर,बेगूसराय। तेज रफ्तार की कहर ने बुलेट सवार एक युवक की जान ले ली. यह सड़क दुर्घटना गुरुवार की सुबह बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर महेन्द्र सावित्री कॉलेज मंझौल के समीप घटी. मृतक की पहचान खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत स्थित वार्ड पांच निवासी राम रतन शर्मा के 21 वर्षीय अविवाहित पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मिथुन बेगूसराय से बुलेट बाइक से वापस घर लौट रहा था, तभी घटनास्थल के निकट विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम टाटा 407 वाहन ने उसकी बुलेट में जबरदस्त ठोकर मार दिया, जिससे मिथुन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची मंझौल पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मौके से भाग रहे दुर्घटनाकारित टाटा 407 वाहन को चेरिया बरियारपुर पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया. मृतक की बुलेट बाइक को मंझौल पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल बेगूसराय में करवाया गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को दौलतपुर गांव लाया गया, जहां शव पहुंचते ही परिजनों में चीख पुकार मच गया. मृतक की मां तेतरी देवी, पिता राम रतन शर्मा, छोटा भाई सुमित कुमार एवं दोनो बहनें बेबी कुमारी व नेहा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने चार भाई बहनों में दूसरे नंबर पर था. मृतक के शव का अंतिम दाह संस्कार बाड़ा गांव के समीप बूढ़ीगंडक नदी के तट पर किया गया. मिथुन की दर्दनाक मौत पर पंचायत के मुखिया, सरपंच, समाजसेवी अशोक शर्मा, रवीन्द्र कुमार, विनोद दास, लालू कुमार, अर्जुन कुमार, पप्पू शर्मा, डॉ सनोज कुमार, उदयचन्द्र झा सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने अपनी शोक संवेदना जतायी है.तथा इस दुख की घड़ी में हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया.