पिछले 6 वर्षों से गायब लड़की का नहीं मिल रहा सुराग

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत से पिछले 6 वर्षों से गायब लड़की का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. गायब इस लड़की का पता लगाने में पुलिस अब तक विफल सावित हो रही है. बताते चलें कि बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड चार निवासी किशोर कुमार पासवान की पुत्री रानी कुमारी विगत 10 अगस्त 2019 से लापता है. इस मामले में उसके परिजनों द्वारा खोदावंदपुर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया गया था.