खोदावंदपुर में धूमधाम से मनाया गया भाजपा का स्थापना दिवस

खोदावंदपुर,बेगूसराय। भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस रविवार को बरियारपुर पश्चिमी गांव में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर भाजपा नेता अजय कुमार के द्वारा पार्टी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया. साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को कम से कम 225 सीट दिलवाने के संकल्प को दुहराया. मौके पर भाजपा नेता जवाहर चौधरी, अरुण कुमार गुप्ता, गांगा पासवान, ललित पासवान, सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.