गाजेबाजे के साथ निकाली गयी भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के गौरवद्धा टोला स्थित बाबा डिहवार स्थान में अष्टयाम महायज्ञ का हुआ समापन*

खोदावंदपुर/बेगूसराय। बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के बाबा डिहवार स्थान गौरवद्धा टोला में अष्टयाम महायज्ञ के समापन के मौके पर गुरुवार की शाम गाजेबाजे के साथ भव्य कलश विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मिर्जापुर चौक से बूढ़ीगंडक नदी के तटबंध पर पहुंची, जहां मिर्जापुर घाट में कलश का विसर्जन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए मुख्य यजमान एवं ग्राम कचहरी बरियारपुर पश्चिमी के सरपंच नवीन प्रसाद यादव ने बताया कि गत एक अप्रैल को झमटिया से गंगाजल लाकर विद्वान पंडित बालेश्वर झा एवं महंत बिनो दास के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया और शाम में सीताराम सीताराम सीताराम की ध्वनिमत से अष्टयाम महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इस कलशयात्रा में 51 नर-नारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. अष्टयाम महायज्ञ 48 घंटे के बाद तीन अप्रैल की शाम कलश विसर्जन के साथ संपन्न हो गया. उन्होंने बताया कि गुरुवार को कार्यक्रम स्थल पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान की भव्य झांकी निकाली गयी, झांकी देखने आसपास गांव के सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. तीन दिवसीय कार्यक्रम को लेकर पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया. इस महायज्ञ को सफल बनाने में जय बाबा डिहवार के पूजारी गांगो यादव, मुख्य कार्यकर्ता सत्तो यादव, कमलू यादव, फूलबाबू यादव, रेशमी यादव, विजय कुमार, पुनीत यादव, रामबहादुर महतो, प्रवीण कुमार, अशोक कुमार, शंभू यादव भगत, प्रमोद यादव, उमेश महतो सहित अनेक ग्रामीणों ने अपनी अहम भूमिका निभाई.