निदेशक ने खोदावंदपुर कृषि विज्ञान केन्द्र के बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का किया निरीक्षण, वैज्ञानिकों को दिया आवश्यक निर्देश

खोदावंदपुर/बेगूसराय। डॉ राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा, समस्तीपुर के निदेशक बीज डॉ डी के राय ने गुरुवार को कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर, बेगूसराय के बीज उत्पादन प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया.
तथा मौके पर मौजूद वैज्ञानिकों को आवश्यक निर्देश दिया. निदेशक बीज ने किसानों को गुणवत्ता युक्त बीज उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित केविके खोदावंदपुर परिसर में लगें रामदाना, जीरा तथा पशु चारा हेतु सरसों के बीज को विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केद्रों तक पहुंचाने की बात कही. तथा केंद्र पर गेहूं के प्रभेद एच.डी 2967 एवं एच आई 1563, जौ की प्रभेद रा डी 2907, तीसी के प्रभेद सबोर तीसी 2, अरहर के प्रभेद राजेंद्र अरहर -2, चार हेतु मक्का के प्रभेद ढोली फॉडर- 1 एवं सरसों की प्रभेद राजेंद्र सुफलम -1 आदि को देखकर प्रसन्नता जताई तथा केंद्र के कर्मियों को किसानों के बीच उनके प्रचार प्रसार करने तथा किसानों को भी बीज उपलब्ध उत्पादन से जोड़ने की सलाह दी. मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र खोदावंदपुर के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ रामपाल, डॉ हेमचन्द चौधरी, डॉ कौशल कुमार सहित अन्य वैज्ञानिक व कर्मी मौजूद थे.