खोदावंदपुर में नवगठित प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री समिति सदस्यों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। मंत्रीमंडल सचिवालय द्वारा नवगठित खोदावंदपुर प्रखंड स्तरीय 20सूत्री समिति सदस्यों के सम्मान में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार ने की, जबकि मंच का संचालन युवा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिलाध्यक्ष तरुण कुमार रौशन ने किया. कार्यक्रम में नवगठित प्रखंड स्तरीय कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सभी सदस्यों को माला पहनाकर से सम्मानित किया गया. इस मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि सरकार की सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने में समिति सहयोग करेगी. मौके पर कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सदस्य भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास भारती, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष हेमंत कुमार, लोजपा (रा.) के प्रखंड अध्यक्ष रामजपो पासवान, डॉ विकास कुमार, दिलीप यादव, कुन्दन कुमार, मोहम्मद एखलाक, रीना कुमारी, दिलदार हुसैन, अनिल कुमार कुशवाहा, डॉ रंजीत कुमार, शशिभूषण महतो, मृत्युंजय कुमार के अलावे एनडीए गठबंधन के मदन सहनी, अवनीश कुमार वर्मा, राम पदारथ महतो, गोपाल कुशवाहा, विजय सिन्हा, संतोष कुमार दास, उपेंद्र कुमार वर्मा, ललित पासवान, प्रभात कुमार, विनोद कुमार, वशिष्ठ शर्मा, जीतेन्द्र प्रसाद सिंह, हरेकृष्ण रजक सहित अन्य मौजूद थे.