खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी को बिहार सरकार द्वारा एक वातानुकूलित बोलेरो उपलब्ध कराया गया है. बीडीओ नवनीत नमन ने सरकार द्वारा प्रदत्त इस बोलेरो की प्रखंड मुख्यालय स्थित मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना की और कर्मियों को प्रसाद खिलाया. बीडीओ ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय को नयी गाड़ी मिलने से ग्रामीण विकास कार्यों में तेजी आयेगी. योजनाओं की मॉनिटरिंग और अन्य कार्यों के निष्पादन में गति आयेगी.