खोदावंदपुर,बेगूसराय। बिहार सरकार के निर्देश पर चलाये जा रहे महिला जनसंवाद कार्यक्रम में सरकार की महिला सशक्तिकरण योजना की जानकारी महिलाओं को दी गयी. गुरुवार को खोदावंदपुर महिला दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति परिसर एवं मेघौल पंचायत भवन परिसर में आयोजित महिला जन संवाद कार्यक्रम में नीतीश सरकार के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार कर्ण के द्वारा दिया गया. श्री कर्ण ने इस कार्यक्रम में बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने वाली छात्रा पोशाक योजना एवं साइकिल योजना के बारे में बताया. इस मौके पर नीतीश सरकार के पूर्ण नशाबंदी कार्यक्रम के बेहतर परिणामों को भी बताया. जीविका दीदी योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जीविका से जुड़कर अनेक महिलाएं आज आत्मनिर्भर बन रही हैं. महिलाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस मौके पर महिलाओं के सुझाव भी साझा किए गये. कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्रीय समन्वयक चन्दन कुमार राय, जीविका सीएफ रीना कुमारी, नारी शक्ति सीएलएफ की अध्यक्ष सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, सुजीता कुमारी समेत अनेक महिलाओं ने भाग लिया.