खोदावन्दपुर/बेगूसराय। वित्तरहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर, कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार, पटना के आह्वान पर गुरुवार को एम आर डी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल में गुरुवार को प्रभारी प्राचार्य शारदा नंद झा के नेतृत्व में वेतन एवं अनुदान नहीं मिलने से आक्रोशित वित्तरहित कर्मियों ने सरकार के दोहरी शिक्षा नीति खिलाफ मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री एवं संसदीय कार्य मंत्री का पुतला दहन किया. विदित हो कि सरकार की उपेक्षा एवं दोहरी शिक्षा नीति के कारण वित्तरहित अनुदानित माध्यमिक इण्टरमीडिएट तथा डिग्री कॉलेजों के हजारों शिक्षा कर्मियों को होली और ईद जैसे प्रमुख त्योहारों में भी ना तो वेतन और ना ही बकाये अनुदान ही मिल सका, जिससे आक्रोशित वित्तरहित शिक्षा कर्मियों ने 27 मार्च को वित्तरहित दोहरी शिक्षा नीति का अर्थी जुलूस निकालकर कॉलेज के मुख्य द्वार के निकट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षामंत्री सुनील कुमार एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का पुतला दहन किया. वित्तरहित शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा बिहार ने अनुदान का एकमुश्त भुगतान करने, सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, सेवानिवृत्त के बाद पेंशन अनुदान के बदले वेतनमान सहित अन्य सुविधाएं देने, एक ही माध्यमिक विद्यालयों के संबंध में आदेश वापस लेने जैसे मुख्य मांगों को लेकर पुतला दहन किया गया. मौके पर प्रो ब्रजनंदन यादव, प्रो राजेश कुमार सैनी आलोक, प्रो संजय समन, सरोज प्रसाद सिंह, प्रो विजय झा, प्रो अनमोल कुमार, प्रो मुकेश कुमार, प्रो पंकज कुमार, विश्वनाथ पासवान, वैजनाथ पासवान, राजेश कुमार सिंह, अरविन्द शर्मा, राजेश चौधरी, शेलेन्द्र मोहन ठाकुर, राजीव रमण झा, इन्दू कुमारी, सुधीर राय सहित अन्य मौजूद थे.