एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल की छात्रा रविता राज का नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिये हुई चयनित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। नवोदय विद्यालय में नामांकन के लिए चयन परीक्षा का सूची गुरुवार को जारी कर दिया गया. जिसमें एल एस डी इण्टरनेशनल स्कूल मेघौल की वर्ग पंचम् की छात्रा रविता राज ने सफलता प्राप्त की है. इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक जयवर्धन वत्स ने छात्रों की सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों की मेहनत का परिणाम है. उन्होंने आनेवाले दिनों में अधिक से अधिक छात्र छात्राएं को सफलता हासिल कर अपने विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचा करने की बात कहीं. वहीं स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन वत्स ने कहा कि प्रतिष्ठित नवोदय विद्यालय का वातावरण उन्हें हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करेगा. उन्होंने सफल छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की. ग्रामीण चंदन कुमार ने कहा कि विद्यालय के छात्रा की यह सफलता न केवल विद्यालय बल्कि पूरे समुदाय के लिए गर्व की बात है. छात्रा के पिता राम नारायण सहनी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस स्कूल के  योगदान को देखते हुए उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाले समय में इससे भी बड़ी उपलब्धियों को हासिल करेगी. वहीं दूसरी ओर सफल छात्रा रविता राज ने भी अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि नियमित अभ्यास और शिक्षकों के मार्गदर्शन से उन्हें यह सफलता प्राप्त हुई है. उन्होंने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता, स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों एवं मित्रों को दी है.