आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बनेगी महागठबंधन की सरकार: डॉ उर्मिला ठाकुर, डी बी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर में विधानसभा स्तरीय होली मिलन समारोह आयोजित

राजेश कुमार,खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में यदि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो गरीबों के दिन सुधर जायेगें. बिहार की जनता नीतीश कुमार के विगत 20 वर्षों के कुशासन से ऊब चुकी है. यहां की जनता सत्ता परिवर्तन चाहती है. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी. यह बातें बिहार विधान परिषद सदस्य सह राजद नेत्री डॉ उर्मिला ठाकुर ने कहीं. वे रविवार को डी बी पब्लिक स्कूल खोदावन्दपुर परिसर में महागठबंधन द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह सह चेरियाबरियारपुर विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि एनडीए की विगत 20 वर्षों के शासनकाल में बिहार की शोषित पीड़ित जनता की हकमारी की गयी है. समाज के अंतिम पायदान पर जीवन बसर करने वाले परिवारों के साथ छलावा किया गया है. बिहार विधान परिषद सदस्य ने कहा कि यदि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तो माय बहिन मान योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं के खाते में हर महीने 2500 रुपये भेजे जायेगें. इसके अलावे विधवा पेंशन और सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं दिव्यांग पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये किया जायेगा. साथ ही 500 रुपये में गैस सिलेंडर भी उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावे 200 यूनिट तक बिजली भी फ्री में दी जायेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार में बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा और मजदूरों के पलायन को रोका जायेगा. कार्यक्रम में आगत अतिथियों का स्वागत राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुखिया प्रो संजय कुमार सुमन ने किया, जबकि मंच का संचालन प्रो ब्रजनंदन यादव ने किया. कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव, पार्टी के जिला प्रधान महासचिव रामसखा महतो, जिला उपाध्यक्ष हरेराम महतो, त्रिवेणी महतो, विजय सिंह कुशवाहा, साहेब पासवान, संतोष पासवान, प्रमोद कुशवाहा, महिला नेत्री कुमारी सावित्री कुशवाहा, ब्यूटी कुमारी, इन्दिरा परमार, महिला सेल की जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी, प्रखंड अध्यक्ष मीरा कुमारी समेत अन्य ने संविधान पर खतरा उत्पन्न होने की बात कहते हुए बिहार की नई शिक्षा नीति पर सवाल उठाये. कार्यक्रम की अध्यक्षता चेरियाबरियारपुर सीपीआई के अंचलमंत्री संजीव सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, वीआईपी के उत्तम सहनी, प्रखंड कॉग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन, सीपीएम के रामबहादुर सुमन की अध्यक्ष मंडली ने संयुक्त रूप से की. इस कार्यक्रम में महागठबंधन के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ताओं ने होली गीत पर जमकर आनंद उठायें और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी.