राजेश कुमार,खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में गार्गी पाठशाला के बच्चों के बीच होली का उपहार वितरित किया गया. बच्चे उपहार पाकर प्रफुल्लित हुये. हर बच्चा बनेगा हुनर वाला, क्योंकि आपके शहर में है गार्गी पाठशाला. होली के अवसर पर इस नारे के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी विकास वैभव की मुहिम लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में नौ मार्च को बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ होली का उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विदुषी गार्गी के जीवन के चरित्र-चित्रण के साथ किया गया. इसके साथ-साथ होली के त्योहार के बारे में बच्चों को विस्तृत जानकारी दी गयी. इस मौके पर बच्चों ने होली से संबंधित कविता पाठ भी किया. बच्चों के बीच होली से संबंधित सामग्री पिचकारी, रंग, गुलाल, होली की टोपियां, मुखौटे आदि का वितरण भी किया गया. वहीं मिठाई मालपुआ, पकौड़े खाकर बच्चे काफी खुश हुये. कार्यक्रम के आयोजन में स्कूल के शिक्षक संदीप कुमार, अजय कुमार, सचिन कुमार, सी के शर्मा, रोबिन कुमार, संजीव कुमार के साथ-साथ चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी सुरेंद्र महतो, पुरेंद्र महतो, मनीष कुमार, शर्मीली कुमारी, आरती कुमारी, रीता कुमारी समेत अन्य ने बढ़-चढ़कर भाग लिया.
वहीं दूसरी ओर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली दर्जनों महिलाओं को विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही ने माला, चादर व फूलदार पौधा भेंटकर सम्मानित किया. इससे पूर्व आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही व मंच संचालन शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने किया. इस कार्यक्रम में बेगूसराय जिला के विभिन्न प्रखंड क्षेत्र के अनेक महिलाओं ने भाग लिया. महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में बढ-चढ़कर भाग लेने वाली महिलाओं ने कहा कि आज महिला किसी दृष्टि से पुरुषों से पीछे नहीं है. विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं पुरुषों के कंधे से कंधे मिलाकर काम कर रही है. उन्होंने अपना अधिकार के लिए महिलाओं को एकजुटता दिखाने की अपील की. मौके पर प्रखंड प्रमुख संजू देवी, अंचल अधिकारी प्रीति कुमारी, पुअनि अंजली भारद्वाज, समाजसेविका किरण जयसवाल, वंदना रंजन सहित अनेक महिलाएं मौजूद थी. इस अवसर पर महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी.