एल एस डी मेघौल के बच्चों ने किया पटना का शैक्षिक परिभ्रमण

खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के चर्चित एल एस डी इंटरनेशनल स्कूल मेघौल के बच्चों ने पटना का शैक्षिक परिभ्रमण किया. विद्यालय के निदेशक जयवर्धन वत्स के नेतृत्व में शिक्षकों और छात्रों ने अहले सुबह आरक्षित बस से पटना के लिए प्रस्थान किया. पटना पहुंचकर शिक्षकों ने बच्चों को पटना म्यूजियम, गोलघर, गांधी मैदान, तारामंडल, सचिवालय, स्थित बलिदानी स्मारक, कुंभरार का परिभ्रमण किया और शिक्षकों से वहां के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक विज्ञान एवं तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी प्राप्त किया. परिभ्रमण के पश्चात बच्चे सकुशल वापस अपने घर पहुंच गये. इसकी जानकारी स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्द्धन वत्स ने दी.