खोदावंदपुर,बेगूसराय। इन दिनों खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक चरम पर है, प्रायः चोरी की घटना होती रहती है, परन्तु पुलिस चोरों को पकड़ पाने में नाकाम रहती है. बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड नंबर 09 में रविवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने एक दरवाजे पर लगी विद्युत मोटर गायब कर दिया, इससे पहले भी चोरों ने इस दरवाजे पर से एक साइकिल व दो मोटर गायब कर दिया था. पीड़ित गृह स्वामी व बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड 09 निवासी स्वर्गीय लालदेव महतो के जेष्ठ पुत्र अरविंद कुमार ने चोरी की इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया है, जिसमें बताया गया है कि चोरों के उत्पात से उसने दरवाजे पर सीसीटीवी कैमरा लगवाया है. दो मार्च की रात्रि में मोटर चोरी की हुई घटना में सन्दिग्ध लोगों का विडियो सीसीटीवी फुटेज में आया है, जिसे पहचानने में दिक्कत हो रही है, परन्तु चोरों का बाइक नंबर 3317 स्पष्ट रूप से सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है. पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुटी है.