खोदावंदपुर/बेगूसराय। रविवार की शाम चांद दिखाई देने के बाद सोमवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में ईद-उल-फितर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया गया. खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के दरगाह टोला स्थित ईदगाह, फफौत, नुरुल्लाहपुर, सागी, सिरसी, तेतराही, खोदावंदपुर एवं मेघौल समेत अन्य गांवों में एक माह रमजान बीत जाने के बाद मुसलमान भाइयों ने नये वस्त्र धारण कर पारम्परिक तरीके से ईद पर्व मनाया. मुसलमान भाइयों ने विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिलकर व हाथ मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी. वहीं ईद पर्व को लेकर बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने लगातार ईदगाहों व मस्जिदों का जायजा लेते दिखें. सौहार्दपूर्ण वातावरण में ईद मनाए जाने पर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली.इस मौके पर चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय विधायक राजवंशी महतो ने सागी, नुरुल्लाहपुर, फफौत, सिरसी, तेतराही सहित अनेक इदगाहों व मस्जिदों पर जाकर हिन्दू और मुसलमान भाईयों को एक दूसरे के साथ मिलजुलकर भाईचारे के साथ पर्व मनायें, तभी बिहार देश आगे बढ़ेगा. उन्होंने महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं समेत समस्त जनता को ईद की मुबारकबाद दी. वहीं प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी ने कहा कि ईद प्यार मोहब्बत का त्योहार है. रमजान के बीच में ही होली का त्योहार आया था, उसे भी मिल-जुलकर मनाये थे. और अभी रामनवमी चल रहा है. इसलिए दोनों समुदाय के लोग मिल-जुलकर सभी पर्व मनाते आ रहे हैं. यहां के अमन पसंद लोग है.