खोदावंदपुर,बेगूसराय। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा खोदावंदपुर सेक्शन को एक करोड़ 94 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसमें विधुत विभाग के कनीय अभियंता पवन कुमार के नेतृत्व में कार्यपालक सहायक दीपशिखा कुमारी, मानवबल, एमआरसी, सुपरवाइजर सहित अन्य कर्मियों के सहयोग से तीन करोड़ से अधिक बकाये बिजली बिल वसूली की गयी. विभाग द्वारा निर्धारित टारगेट से अधिक बिल वसूली किये जाने पर रविवार को विधुत प्रशाखा कार्यालय खोदावंदपुर में कर्मियों ने केक काटकर जश्न मनाया.मौके पर कनीय अभियंता, कार्यपालक सहायक के अलावे कनीय सारणी पुरुष राम ईश्वर यादव, दिलीप कुमार दिनकर, मानवबल राजकुमार, विष्णुदेव यादव, मोहम्मद जहांगीर, विकलेश कुमार, सतीश कुमार, रंजीत महतो, रामबाबू कुमार, नीतीश कुमार, रंधीर शर्मा, डिस्कनेक्शन गेंग अजय कुमार, राहुल कुमार, रामाश्रय यादव सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.