मृतक के आश्रित को दी गयी भारतीय जीवन बीमा की राशि

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाड़ा गांव के मृतक प्रणव कुमार के परिजनों को भारतीय जीवन बीमा की राशि दी गयी. भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा शुक्रवार को मृतक की पत्नी ललिता कुमारी को बीमा मद के 5 लाख 74 हजार 813 रुपये  बैंक खाता के माध्यम से दिये गये. इसकी जानकारी देते हुए एलआइसी अभिकर्ता व दौलतपुर गांव निवासी विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि भारतीय जीवन बीमा के अंतर्गत प्रणव कुमार छह महीने में 14000 रुपये जमा कर रहे थे और उन्होंने तीन वर्ष तक प्रीमियम जमा किया, परन्तु उनकी आसमयिक मृत्यु हो जाने पर उनके आश्रित व पत्नी को यह लाभ दिया गया है.इस कार्य में एलआईसी की पूरी टीम ने अपनी तत्परता दिखायी.