अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 31 बेटियों के सम्मान में किया पौधरोपण, दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में कार्यक्रम आयोजित *भारत को विकसित बनाने के लिए महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी: राजेश सुमन*

राजेश कुमार,खोदावंदपुर/बेगूसराय। दौलतपुर पंचायत के चलकी गांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य हरित कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में ऑक्सीजन मैन के नाम से चर्चित ग्लोबल एनवायरनमेंट एंड क्लाइमेट चेंज लीडर सह पर्यावरण सांसद राजेश कुमार सुमन ने बेटी और वन को बचाने के लिए 31 बेटियों के सम्मान में अलफांसो, मल्लिका, चौसा और स्वर्णरेखा जैसे उन्नत ग्राफ्टेड आम का पौधरोपण किया गया. आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन ने कहा कि खासकर ग्रामीण अंचलों में महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार ज्यादा हो रही है. महिलाओं की हकमारी हो रही है. इसका मुख्य कारण महिलाओं को अशिक्षित होना. उन्होंने महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुए कहा कि महिलाओं और बेटियों को शिक्षित करने की जरूरत है. स्त्री और पुरुष समाज रुपी रथ के दो पहिए हैं. दोनों का बराबरी होना जरूरी है.ऑक्सीजन मैन ने कहा कि जो देश महिलाओं को शिक्षित किया वो सभी देश आज विकसित देश बन चुका है. भारत को भी विकसित बनाने के लिए महिलाओं को शिक्षित करना जरूरी है. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे सुनंदा लखोटिया ने कहा कि ऑक्सीजन मैन के द्वारा आज इस पवित्र दिवस के अवसर 31 बेटियों के सम्मान में पौधरोपण किया जाना एक अजूबा प्रयास है. इस मौके पर मशहूर चिकित्सक डॉ मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन मैन राजेश सुमन के द्वारा हजारों किलोमीटर का हरित पदयात्रा कर लाखों बेटियों के सम्मान में पौधरोपण कर एक इतिहास रचा गया है. इस अवसर पर आगत अतिथियों को फूल माला, चादर व प्रशस्ति-पत्र भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता चलकी गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक रामकृष्ण पोद्दार ने की. कार्यक्रम में समाजसेवी कृष्ण कुमार लखोटिया, राजेश कुमार, मनीष कुमार, संगीता प्रजापति, अमरेश कुशवाहा, शुभम मेहता, नीतीश कुमार, मंजेश कुमार, राजीव कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे.