खोदावंदपुर,बेगूसराय। वर्षों से किराए के निजी भवन में चलने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र को नवनिर्मित सामुदायिक भवन चलकी में शिफ्ट किया गया. सांसद निधि से बनाये गये इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में शुक्रवार को टीवी भारत मुक्त शिविर का आयोजन किया गया. इस स्वास्थ्य शिविर में टीवी सेंटर बेगूसराय के टीम के द्वारा 113 लोगों का एक्स-रे कर उनके स्वास्थ्य की जांच की गयी.जांच के क्रम में 11 व्यक्ति टीवी से संक्रमित पाये गये. इस शिविर में सीएचओ सुनील कुमार, एसटीएस प्रमोद कुमार, एएनएम रीना कुमारी, पूनम कुमारी, कुमारी रेणु, आशा फैसिलेटटर शांति देवी, आशा कार्यकर्ता रेखा कुमारी, सुशीला कुमारी, इन्दू कुमारी, चित्ररेखा कुमारी, सविता कुमारी समेत अन्य मौजूद थे.
वहीं दूसरी ओर सामुदायिक भवन में स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित किए जाने पर समाजसेवी गोपाल पासवान, विजय कुमार, बाबू प्रसाद यादव, शंकर कुमार वर्मा, रामबाबू यादव, राधे महतो, सियाराम पंडित, रामकृष्ण पोद्दार, राजेन्द्र महतो आदि ने प्रसन्नता जतायी और बेगूसराय सांसद गिरीराज सिंह एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है.