खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के अलग- अलग गांवों में परमपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कर्पूरी भवन के सभागार में गुरुवार को प्रखंड प्रमुख संजू देवी की अध्यक्षता में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बीडीओ नवनीत नमन, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अलका कुमारी, विधुत पावर सबग्रिड शाखा खोदावन्दपुर के कनीय अभियंता पवन कुमार, उपप्रमुख नरेश पासवान, प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार,समाजसेवी राम गुलजार महतो सहित अनेक जनप्रतिनिधि, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व प्रखंड सह अंचल कर्मियों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का उत्सव मनाया.
वहीं दूसरी ओर बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन परिसर में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खोदावन्दपुर मंडल स्तरीय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार वर्मा ने समस्त कार्यकर्ताओं को आपसी भाईचारे के लिए होलिका दहन व होली मनाने की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं दी. मौके पर भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, अजय कुमार, डॉ रंजीत सिंह, अवनीश कश्यप, हरेराम सिंह, रवीन्द्र कुमार, ललित कुमार हितैषी, संतोष कुमार दास, विजय कुमार, तरुण कुमार रौशन, अनिल कुशवाहा, विनय सिन्हा, रामचन्द्र महतो, रामध्यान महतो, डॉ सुनील कुमार आदि ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी.
वहीं आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का आनन्द उठाया. इस मौके पर स्कूल के निदेशक राजाराम महतो एवं शिक्षक मनोज कुमार ने बच्चों और अभिभावकों को बैर भाव भूलकर आपसी भाईचारे के साथ होली मनाने की अपील की. बच्चों को घटिया रंग गुलाल से परहेज करने की भी सलाह भी दी. विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूली बच्चों के बीच होली समाग्री का वितरण भी किया गया. बच्चे समाग्री पाकर प्रफुल्लित हो गये.