खोदावंदपुर,बेगूसराय। वसंतोत्सव होली एवं पवित्र रमजान पर्व के मौके पर खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर से फ्लैग मार्च निकाला गया जो बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए मेघौल, खोदावन्दपुर, फफौत, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, बाड़ा, दौलतपुर एवं सागी पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया गया. फ्लैग मार्च में अपर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पुअनि अंजली भारद्वाज, मनीर हुसैन सहित अन्य अधिकारियों ने थाना क्षेत्र के चौक चौराहों पर रुककर लोगों से आपसी भाईचारा के साथ होली एवं रमजान मनाने की अपील की. थानाध्यक्ष ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.