सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत पांच जख्मी, घटना एस एच 55 पर मेघौल गांव के निकट की*

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी की पहचान चेरियाबरियारपुर थाना क्षेत्र खांजहांपुर निवासी बबलू दास व उनकी पत्नी बबीता कुमारी व पांच वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार एवं वीरपुर थाना क्षेत्र के नोनपुर निवासी अक्षय लाल साहु के रूप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होली के दिन ही मेघौल गांव के निकट एस एच 55 पर दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिससे एक बाइक पर सवार पति-पत्नी व पुत्र एवं दूसरे बाइक सवार वृद्ध व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया.घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गयी.