खोदावंदपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र में परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ रंगों का त्योहार होली मनाया गया. इलाके के बुजुर्गों व युवाओं ने 13 मार्च की देर रात में होलिका दहन किया और 14 एवं 15 मार्च को होली का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया. इस अवसर पर सागी, दौलतपुर, बाड़ा, बरियारपुर पश्चिमी, बरियारपुर पूर्वी, फफौत, खोदावन्दपुर एवं मेघौल पंचायत के विभिन्न टोले मुहल्ले में लोगों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी. इस मौके पर लोगों ने लजीज भोजन का जमकर आनन्द उठाया.वहीं थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में होली पर्व के दौरान जगह-जगह पुलिस पदाधिकारी चौकस रही.
वहीं दूसरी ओर बाड़ा पंचायत के पूर्व मुखिया व जन सुराज पार्टी के नेता टिंकू राय ने अपने आवासीय परिसर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया और दर्जनों युवाओं को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई व शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिहार एवं केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नीतियों एवं उनके उदेश्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की.साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में एक-एक वोट जनसुराज के उम्मीदवारों को देकर प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करने की अपील की.