खोदावंदपुर,बेगूसराय। पूर्व राजस्व कर्मचारी द्वारा गलत रूप से कायम की गयी जमाबंदी को निरस्त कर इसमें सुधार के लिये अग्रतर कार्रवाई करने का अनुरोध अपर समाहर्ता से खोदावंदपुर अंचल अधिकारी ने किया है. सीओ द्वारा अपर समाहर्ता को भेजे गये पत्र में बताया गया है कि बरियारपुर मौजा में पूर्व राजस्व कर्मचारी घनश्याम हेम्ब्रम द्वारा जमाबन्दी नंबर- 2072 एवं 5946 में छेड़छाड़ कर जमाबन्दी में अंकित जमीन का रकबा 6 कट्ठा 9 धुर जमीन को ह्वाइटनर से मिटाकर 15 बीघा 18 कट्ठा 10 धुर कर दिया गया.इतना ही नहीं इन जमाबन्दियों में असली रैयत का नाम मिटा दिया गया और दूसरे का नाम अंकित कर दिया गया. जमाबन्दी नंबर 2072 में रैयत सुदामा देवी के नाम की जगह राम उदगार महतो व राम बिहारी कर दिया गया. जमाबन्दी नंबर 5946 में भी छेड़छाड़ कर रैयत के नाम पर मकेश्वर महतो, पिता स्व. ठककन महतो कर दिया गया. अंचल अधिकारी ने बताया है कि असली रैयत बरियारपुर मौजा के रहने वाले बाबू प्रसाद वर्मा के वंशज का कब्जा अभी भी इस जमीन पर है. साथ ही जमीन संबंधित सभी कागजात भी जमीन के असली रैयत के पास ही है.