खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 25 फरवरी को कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावारु के बेगूसराय आगमन के कार्यक्रम को लेकर सोमवार को सागी गांव में क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद नाज हसन ने अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. बैठक में पार्टी के प्रखण्ड उपाध्यक्ष अनिल कुमार, पंचायत अध्यक्ष शुभम यादव, मंतोष कुमार, युवा कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, प्रेम कुमार, फूल बाबू समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.