खोदावंदपुर,बेगूसराय। पुलिस सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को खोदावन्दपुर थानाध्यक्ष ने एक शिक्षक की भूमिका में नजर आये. उन्होंने 24 फरवरी को राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर के बच्चों को नैतिकता का विभिन्न पाठ पढ़ाया. थानाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को साइबर अपराध से बचने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों को मोबाइल नहीं चलाने की नसीहत भी दिया. इसके अलावे थानाध्यक्ष ने बिहार के नशाबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए अपने-अपने माता-पिता व अभिभावकों को नशापान नहीं करने के लिए प्रेरित करने की बात बच्चों से कही. थानाध्यक्ष ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बच्चों को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने एवं अपने पास परोस को भी साफ रखने की सलाह दी. उन्होंने बच्चों को पूरी ईमानदारी और कर्मठता से अपनी पढ़ाई करने और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया. इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार समेत कई शिक्षकों ने भी बच्चों को किताबी ज्ञान के अलावे नैतिक शिक्षा पर विशेष जोड़ देने की बात बतायी.