खोदावंदपुर,बेगूसराय। पुलिस और स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से जख्मी नीलगाय की न केवल जान बच गयी बल्कि उसका प्राथमिक उपचार भी हुआ.
मिली जानकारी के अनुसार बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 को पार करने के क्रम में सोमवार को एक नीलगाय अज्ञात कार की ठोकर से गम्भीर रूप से जख्मी हो गयी. यह हादसा सागी पंचायत के नारायणपुर गांव के समीप घटी. घटना के समय मौजूद एक खास समुदाय के लोग इस जख्मी नीलगाय को रस्सी से जकड़कर ले जाने का प्रयास करने लगे. कसाईखाना चलाने वाले इन लोगों की हड़कत को देख स्थानीय लोग सतर्क हो गये और इसकी जानकारी 112 पर पुलिस को दे दिया. साथ ही खोदावन्दपुर क्षेत्र में पदस्थापित वन विभाग के वनरक्षी को भी इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुअनि कृष्ण कन्हैया, वनरक्षी अन्नु कुमारी और मोबाइल पशु इकाई की एम्बुलेंस मौके पर पहुंच गयी. पशु चिकित्सकों ने मौके पर जख्मी नील गाय का प्राथमिक उपचार किया और उसे वन विभाग के अधिकारियों को सौप दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नील गाय सड़क पार कर रही थी, इसी क्रम में तेज गति से जा रही कार ने उसे ठोकर मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में दुर्घटनाकारित कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि एक विशेष समुदाय के लोग जख्मी नील गाय को रस्सी से बांधकर उसे अपने साथ ले जाने की तैयारी करने लगे, परन्तु पुलिस और वन विभाग के अधिकारी के मौके पर पहुंच जाने से उनकी मनसा पर पानी फिर गया. लोगों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस व वन विभाग के अधिकारी नहीं पहुंचते तो कसाई के हाथों नीलगाय की जान जाने में बिलम्ब नहीं होता. इस घटना की चर्चा क्षेत्र के चौक चौराहों पर जोरशोर से चल रही है.