खोदावंदपुर,बेगूसराय। जन सुराज पार्टी की ओर से बुधवार को होली मिलन सह पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.
बाड़ा पंचायत भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता दौलतपुर ग्राम कचहरी के सरपंच भोला पासवान ने किया. इस कार्यक्रम में बाड़ा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया टिंकू राय ने कहा कि कलम के धनी पत्रकार समाज के दर्पण होते हैं, जो सामाजिक कुरीतियों की ओर प्रशासन व सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान शासन काल जनता को धर्म जाति में बांटने का काम किया जा रहा है. बेरोजगारी समाप्त करने और रोजगार देने के नाम पर छलवाजी की जा रही है. इस परिस्थिति में लोग जन सूराज पार्टी की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं.
इस मौके पर बिहार श्रमजीवी पत्रकार यूनियन अनुमंडल इकाई मंझौल से जुड़े सभी पत्रकारों को चादर, डायरी व कलम देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में वरिष्ठ अरुण कुमार मिश्र, बिमलेश कुमार चौधरी, जयशंकर कुमार, इफ्तिखार आलम, राजेश कुमार, हेमकांत सिंह, बलराम चौधरी, इंतशार आलम, अंकित कुमार, अभिषेक सिन्हा, बच्चनदेव प्रसाद, संजीव कुशवाहा, अंकित आनंद, मोहम्मद इकबाल हाशमी उर्फ ताज, अविनाश कुमार, अमित आनंद आदि पत्रकारों के साथ-साथ दौलतपुर पंचायत के मुखिया उमा कुमार चौधरी, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ लुकमान ने अपने विचार रखें.