चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी करूंगा कार्य: डॉ राजभूषण चौधरी, रामपुरेश्वर धाम, रामपुर घाट में छह दिवसीय महाशिवरात्रि मेला का हुआ आयोजन

राजेश कुमार,खोदावंदपुर,बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र से मेरा गहरा लगाव है. एक चिकित्सक के रूप में इस क्षेत्र के लोगों से मेरा वर्षों पूर्व से जुड़ाव रहा है. भले ही वह मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का सांसद हैं, परंतु वह चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए भी कार्य करने से पीछे नहीं हटेंगे. यह बातें केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने कही. वे 26 फरवरी की देर शाम गोपालपुर पंचायत के रामपुरेश्वर धाम, रामपुर घाट में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि उनका दरवाजा इस क्षेत्र की जनता के लिए हमेशा खुला है,किसी भी तरह की समस्या आने पर उसके निराकरण के लिए वह हमेशा तत्पर रहेंगें. केन्द्रीय राज्य मंत्री ने रामपुर घाट शिवमंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और इसके आयोजकों को साधुवाद दिया. वहीं बिहार सरकार के पूर्व समाज कल्याण मंत्री कुमारी मंजू वर्मा ने कहा कि महाशिवरात्रि बहुत ही सौहार्द का पर्व है. सभी देवताओं के देवता महादेव जी हैं और हमारे ये देवता बहुत सरल हैं. रामपुर घाट की शिवमंदिर बहुत ही विश्वसनीय है. जो मन से शिवजी की पूजा अर्चना करते हैं उन्हें निश्चित तौर पर उनकी मनोकामना पूरी होती है. पूर्व मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं शिवचर्चा में जाती है और कुछ ना कुछ अच्छी बातें ही सिखकर आती है. उन्होंने उपस्थित लोगों को अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि जो पढ़े लिखें हैं, वहीं बुद्धिजीवी हैं और अनपढ़ लोग अनुभवहीन होते हैं, जिसके पास शिक्षा है, वह सभी गुणों से परिपूर्ण होते हैं. इससे पूर्व महाशिवरात्रि महोत्सव का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी ने फीता काटकर किया, जबकि मंच संचालन अधिवक्ता सत्यनारायण महतो ने किया. तथा आगत अतिथियों का स्वागत शिव शक्ति सेवा समिति रामपुरेश्वर धाम, रामपुर घाट के द्वारा किया गया. कार्यक्रम को भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, चेरियाबरियारपुर बीडीओ प्रियतम सम्राट, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कुमारी सावित्री कुशवाहा, गोपालपुर पंचायत के मुखिया आलोक ललन भारती, पूर्व मुखिया प्रो संजय कुमार सुमन, राम प्रवेश महतो, जदयू नेता विकाश कुशवाहा, अवनीश कुमार वर्मा, राजद नेता प्रमोद कुशवाहा, संतोष पासवान, समिति के संरक्षक धर्मेन्द्र कुमार कुशवाहा, अध्यक्ष जनार्दन प्रसाद सिंह, सचिव होरिल मोची, कोषाध्यक्ष रामशंकर शर्मा, पत्रकार गुलशन कुमार, सदस्य शशिकांत मेहता, मनोज कुमार गुप्ता, सज्जन राय, गोपाल राय, अरविन्द कुमार सहित अनेक लोगों ने भी अपना विचार रखें. मौके पर कर्रख, छर्रापट्टी, सकरौली, बसही, रामपुर, आकोपुर, गोपालपुर, बसही सहित अनेक गांवों के हजारों लोग शामिल थे.