महाशिवरात्रि को लेकर गाजेबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, बरियारपुर पश्चिमी, तारा, चकवा समेत अन्य गांवों में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में गाजेबाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा तारकेश्वर धाम तारा एवं बाबा पाण्डेश्वर धाम बरियारपुर पश्चिमी तथा जाटेश्वर धाम चकवा से निकाली गयी और गांव का भ्रमण करते हुए बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 से होते हुए बूढ़ीगंडक नदी के रामघाट पहुंची. जहां श्रद्धालुओं ने नदी में पवित्र स्नान कर कलश में जल भरा, उसके बाद पुनः कलश शोभायात्रा बांध के रास्ते मिर्जापुर चौक से मुख्य पथ होते हुए मंदिर परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. शोभायात्रा में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के मुखिया राकेश रामचंद महतो, ग्रामीण अर्जुन कुमार, सुन्द्रेश कुमार बबलू, श्याम कुमार श्याम, कैलाश महतो, तारा के रामकृष्ण, रामध्यान महतो, सामंत कुमार, राजेश कुमार, पूजारी नाथो महतो, चकवा के पूजारी दिनेश महतो, विजय महतो, नरेश महतो सहित अनेक श्रद्धालु शामिल थे.
वहीं दूसरी ओर शिव मंदिर बड़ी अमारी से दर्जनों नर-नारियों ने 26 फरवरी की अहले सुबह झमटिया गंगाजल के लिए पैदल रवाना हो गया और झमटिया से जल बोझ कर दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक पैदल पहुंचे. जहां बड़ी अमारी के दर्जनों ग्रामीणों ने गाजेबाजे के साथ अपने गांव बड़ी अमारी की ओर प्रवेश किया. इसकी जानकारी वार्ड सदस्य रेखा देवी ने दी.
इसके अलावे श्रीनव तारकेश्वर नाथ शिव मंदिर मटिहानी, फफौत, बरियारपुर पूर्वी, बरियारपुर पश्चिमी, मेघौल, मिर्जापुर, तेतराही, चलकी, सागीडिह, मोहनपुर, बेगमपुर, नुरुल्लाहपुर, योगीडिह, चकयद्दु मालपुर सहित अन्य गांवों में स्थित मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया और भजन कीर्तन किया गया. तथा रात्रि में बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती के शादी की रस्म अदा की गयी. इसको लेकर टोले मुहल्ले के लोगों में काफी उत्साह देखा गया. कई शिवमंदिरों में रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.