खोदावंदपुर,बेगूसराय। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एम आर डी इंटर कॉलेज मेघौल के शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने शुक्रवार को एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया. वित्तरहित शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आयोजित एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल कार्यक्रम में वित्तरहित शिक्षण संस्थान के कर्मियों को अनुदान के बदले वेतनमान दिये जाने, शिक्षकों व कर्मियों की आयु सीमा 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष किये जाने, पिछले सत्रों के बकाये अनुदान का एकमुश्त भुगतान किये जाने, सेवानिवृति के बाद पेंशन देने समेत कई मांगों को लेकर आगामी 10 मार्च को आहूत विधानमंडल का घेराव कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति भी बनायी गयी. हड़ताल कार्यक्रम में इस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य सरोज कुमार सिंह, शारदानन्द झा, पंकज कुमार, विजय कुमार झा, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, कर्मी बैद्यनाथ पासवान, विश्वनाथ पासवान, सरोज कुमार महतो, शम्भू सिंह, अरविंद शर्मा, दिनेश झा आदि ने अपने विचार रखें.