सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में नेशनल साइंस डे का आयोजन, छात्र-छात्राओं में दिखा काफी उत्साह

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध सीडी फोर्ट पब्लिक स्कूल नारायणपुर में शुक्रवार को नेशनल साइंस दिवस मनाया गया. इस कार्यक्रम में नोबेल पुरस्कार विजेता सीवी रमन के रमन इफेक्ट के बारे में बच्चों को बताया गया. साथ ही साथ कक्षा 1 से लेकर कक्षा 9 तक के सभी बच्चों ने साइंस से संबंधित विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट का प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में भी काफी उत्साह देखा गया. विद्यालय की चेयरपर्सन मंजु सनगही, निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने सभी बच्चों के प्रोजेक्ट की सराहना की तथा बच्चों से इस संदर्भ में उनके विचार जाने. उन्होंने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की. स्कूल के शिक्षक भी पी राम, जानकी शाह, विज्ञान शिक्षक मृत्युंजय कुमार के  मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभायी.