खोदावंदपुर,बेगूसराय। देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड बरौनी डेयरी के बैनर तले शुक्रवार को चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच बोनस वितरण सह किसान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान रामजपो वर्मा ने की, जबकि मंच संचालन डेयरी के पथ पर्यवेक्षक जीवछ यादव ने किया. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बरौनी डेयरी मंझौल जोन के क्षेत्रीय प्रभारी अशोक कुमार सिंह, पथ पर्यवेक्षक अशोक झा, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, फफौत पंचायत की मुखिया उषा देवी, पूर्व मुखिया अनिल कुमार समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसकी जानकारी देते हुए चकवा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामनरेश महतो व सचिव उपेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-021 तक के कुल 202 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 1 लाख 46 हजार 110 रुपये बोनस के रूप में वितरित किया गया. उन्होंने बताया कि इस समिति को कुल 3 लाख 74 हजार 943 रुपये का मुनाफा हुआ है. पशु विकास निधि एवं दातव्य निधि के 22 हजार 421 रुपये, प्रचार कोष से 11 हजार 210 रुपये से किसानों को मिल्क केन, मिनरल, नाश्ता समेत अन्य समाग्री का वितरण किया गया. बोनस वितरण कार्यक्रम में समिति द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत मिथिला के पाग, माला व चादर भेंटकर किया गया. मौके पर किसान राजेश महतो, पूनम देवी, लीला देवी, रामाश्रय रजक, सुरेश प्रभाकर, ध्रुव कुमार, शंकर महतो, रेणु देवी, महेश रजक, रामलाल महतो, उत्तम महतो, रामकुमार महतो, नीरज कुमार समेत अनेक किसान मौजूद थे.