बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा एवं अष्टयाम यज्ञ को लेकर बैंडबाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, बाबा भीड़ स्थान धर्मगाछी, मेघौल में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर,बेगूसराय। बाबा भीड़ स्थान धर्मगाछी, मेघौल के प्रांगण में श्री पराशर धाम निर्माण समिति एवं ग्रामीणों के सहयोग से बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा सह अष्टयाम यज्ञ को लेकर शुक्रवार को बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ श्री पराशर धाम, धर्मगाछी से बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर पहुंची और मेघौल पंचायत के पछियारी टोल का भ्रमण करते हुए बूढ़ीगंडक नदी के शिवाला घाट पहुंची, जहां विद्वान पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया गया, उसके बाद पुनः शोभायात्रा मेघौल गांव का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस कलश शोभायात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं शामिल थे. इसकी जानकारी देते हुए श्री पराशर धाम निर्माण समिति के सदस्यों ने बताया कि आमजनों के सहयोग से बाबा भीड़ स्थान धर्मगाछी, मेघौल में श्री श्री 1008 श्री बजरंगबली जी का प्राण प्रतिष्ठा सह अष्टयाम यज्ञ को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें 28 फरवरी को कलश शोभायात्रा व नगर भ्रमण किया गया और एक मार्च को अग्नि स्थापन व यज्ञारम्भ एवं दो मार्च को श्री बजरंगबली जी का प्राण प्रतिष्ठा व अष्टयाम यज्ञ आरंभ तथा तीन मार्च को यज्ञ पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण कार्यक्रम किया जायेगा. इसकी सारी तैयारी पूरा कर लिया गया है. इस शोभायात्रा में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पंसस प्रतिनिधि मनीष सिंह, ग्रामीण उमाशंकर प्रसाद सिंह, श्याम किशोर प्रसाद सिंह, दिलीप सिंह, केदारनाथ सिंह, कैलाश सिंह, गोपाल ठाकुर, अरुण कुमार, शैलेन्द्र मोहन ठाकुर समेत अनेक सदस्य व ग्रामीण शामिल थे.