पुलिस सुरक्षा सप्ताह के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी प्रभातफेरी, किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर में कार्यक्रम आयोजित

राजेश कुमार,खोदावंदपुर,बेगूसराय। पुलिस सुरक्षा सप्ताह के मौके पर मंगलवार को नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के लिए स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी खोदावंदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय तारा बरियारपुर परिसर से निकाली गयी और बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तारा चौक, सर्कल चौक से चकवा, बरियारपुर पूर्वी गांव का भ्रमण करते हुए महुआ टोल, नन्दीवन, बरियारपुर पश्चिमी से पुनः विद्यालय परिसर पहुंचकर संपन्न हो गया. इस प्रभातफेरी में राजकीयकृत किसान प्लस टू विद्यालय एवं राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. प्रभातफेरी के दौरान स्कूली बच्चों ने नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने, बाल विवाह पर रोक, साइबर अपराध से बचने का संदेश दिया.इस प्रभातफेरी कार्यक्रम में स्कूली बच्चे अपने हाथों में नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह एक कोढ़, साइबर अपराध से बचें लिखी तख्तियां रखे हुए थे. प्रभातफेरी कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है. प्रभातफेरी के माध्यम से न केवल आम लोगों की समस्याएं साझा की जा रही है, वरण विभिन्न अपराध पर लगाम लगाने के लिए आम लोगों और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नशा पान कानूनी अपराध है, इससे घरेलू और अन्य अपराध बढ़ता है.साथ ही बाल विवाह भी सामाजिक कोढ़ है. बच्चों को बाल विवाह से बचने और इसकी रोक के लिए अभिभावकों को प्रेरित करने की सलाह भी बच्चों को दी जा रही है. इसके साथ-साथ साइबर अपराध से बचने की भी सलाह भी दी जा रही है. प्रभातफेरी में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार, पुअनि दिलीप कुमार दिवाकर सहित दोनों विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी निभाई और पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम की सराहना की.