साइकिल सवार को बचाने में अनियंत्रित बाइक सवार ने चार लोगों को मारा ठोकर जख्मी, घटना एस एच 55 पर थाना के समीप की*

खोदावंदपुर,बेगूसराय। खोदावंदपुर थाना के समीप एस एच 55 पर सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को ठोकर मार दिया, जिससे सभी लोग जख्मी हो गये. जख्मी की पहचान समस्तीपुर जिला के रोसड़ा निवासी राम लगन यादव के 20 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार तथा दयानन्द यादव के 21 वर्षीय पुत्र बाबू यादव, मेघौल पंचायत के मलमल्ला गांव निवासी राहुल कुमार की 18 वर्षीया पुत्री मनिका कुमारी तथा खोदावंदपुर गांव के बबलू राम के 16 वर्षीय पुत्र किशन कुमार के रूप में की गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पार रहे एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जा रहे बाइक सवार ने सड़क किनारे खड़े चार लोगों को ठोकर मार दिया और वहां से भाग निकला. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया.