खोदावन्दपुर में जदयू कार्यकर्ताओं ने जिला संगठन प्रभारी का किया जोरदार स्वागत

खोदावन्दपुर/बेगूसराय। खोदावन्दपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पुल चौक के समीप जदयू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने नवमनोनित जिला संगठन प्रभारी राम प्रवेश पासवान को माला पहनाकर व चादर भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया. जदयू प्रदेश महासचिव श्री कुशवाहा ने कहा कि चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय बैठक में शामिल होने के लिए बेगूसराय जिला संगठन प्रभारी का आगमन हुआ. उन्होंने कहा कि नये जिला संगठन प्रभारी बनने से पार्टी काफी मजबूत होगी. मौके पर जदयू नेता रमेश कुमार राणा, प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, उपाध्यक्ष सरोज कुमार, गोपाल कुशवाहा, विनीत पासवान, विनोद कुमार, रामपदारथ महतो, संजय सिंह, दिलीप यादव, कुंदन झा, मदन सहनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे.