खोदावंदपुर,बेगूसराय। सक्षमता टू परीक्षा उत्तीर्ण 136 शिक्षकों औपबंधिक नियुक्ति पर दिया गया. ऐसे शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित कर उनका योगदान भी करवाया गया. शनिवार को खोदावन्दपुर बीआरसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी नवनीत नमन, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दानी राय, प्रखंड परियोजना प्रबंधक लिंकन कुमार, लेखापाल विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद थे.मिली जानकारी के अनुसार वर्ग एक से पांच के कुल 125, वर्ग छह से आठ में 05 तथा वर्ग नवम् व दशम् में 02 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र सौंपा गया. जबकि विभागीय निर्देश के आलोक में वर्ग वन टू पाइव के शेष तीन शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया.