खोदावंदपुर/बेगूसराय। अनूसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ, पटना, बिहार के आह्वान पर शुक्रवार को जिला इकाई बेगूसराय के बैनर तले प्रखंड इकाई खोदावन्दपुर में अनुसूचित जाति/जनजाति कार्यकारिणी समिति का गठन के लिए राजकीयकृत मध्य विद्यालय तारा बरियारपुर में एक बैठक आयोजित किया गया. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक अजय कुमार मंडल ने की. इस मौके पर पर्यवेक्षक राजेश रजक एवं मंझौल अनुमंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में 16 सदस्यीय कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें रामनंदन रजक को प्रखंड अध्यक्ष, मोतीलाल हेम्ब्रम को उपाध्यक्ष, शिवदानी पासवान को सचिव, देवेश कुमार को संयुक्त सचिव, अनिल कुमार पासवान को कोषाध्यक्ष, मुखो राम, संतोष कुमार रजक, राजेश राम को प्रचार सचिव, रामजीवन रजक को कार्यालय सचिव, अंकेक्षण विनय कुमार एवं लालो रजक को चयनित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए पर्यवेक्षक राजेश रजक ने बताया कि पूरे बिहार में एससी एसटी कर्मचारी संघ बनाया गया है और इसका एक ही उद्देश्य है की अनुसूचित जाति और जनजाति कर्मचारियों को जागरूक करके अधिकार के लिए संवैधानिक तरीके से अपना संघर्ष जारी रखेंगे. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया. बैठक में क्षेत्र के दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.