मंझौल/बेगूसराय। मंझौल के लाल प्रशांत आनन्द ने किया कमाल. देश की उच्च सदन राज्य सभा में शोध कार्य के लिए भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रशांत आनन्द को सम्मानित किया है. नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति ने बेगूसराय जिला के इस लाल को प्रशस्ति पत्र देकर गौरवान्वित किया है. बताते चलें कि प्रसिद्ध समाजसेवी मोती लाल आनंद और चेरिया बरियारपुर के पूर्व प्रखंड प्रमुख शोभा रानी के सुपुत्र व पत्रकार अमित आनंद के भाई प्रशांत आनंद उपराष्ट्रपति से इस तरह के सम्मान पाने वाले पूरे बिहार में अपने समाज के पहले व्यक्ति बन गये हैं. गौरतलब है कि यूथ ऑफ बिहार के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत आनंद कई वर्षों से देश के कोने-कोने में अपने सामाजिक कार्यों के लिए चर्चित रहे हैं. उपराष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किए जाने की जानकारी देते हुए प्रशांत आनंद ने कहा कि यह उनके परिवार और बिहार के लिए सम्मान और हर्ष का क्षण है. प्रशांत आनन्द की इस उपलब्धि पर स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह, अशोक महतो, कुमारी मंजु वर्मा, पूर्व विधायक अनिल चौधरी, राजद किसान सेल की प्रदेश सचिव ब्यूटी कुमारी, प्रमंडल बनाओ अभियान समिति के संयोजक दिलीप कुमार सिन्हा, पूर्व मुखिया साहेब पासवान, मोहम्मद जियाउल, माले नेता चंद्रदेव वर्मा समेत अनेक लोगों ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी प्रसन्नता जतायी है.