खोदावंदपुर,बेगूसराय। ऑटो चालकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. इसके विरोध में ऑटो चालक संघ चरणबद्ध आंदोलन करेगा. इस आंदोलन की तैयारी की जा रही है. रविवार को बाड़ा पेठिया परिसर में ऑटो चालक संघ इकाई खोदावन्दपुर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को उद्घाटन करते हुए सीटू के राज्य सचिव सह बेगूसराय के जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने यह बातें कही. उन्होंने कहा कि आज ट्रेड यूनियन और मजदूर वर्ग चौतरफा चुनौतियों का सामना कर रहा है. निजी पथ परिवहन बाजार में कॉर्पोरेट घरानों के प्रवेश से स्वरोजगार सृजन के सारे दरवाजे बंद किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पथ परिवहन सुरक्षा विधेयक 2020 संपूर्ण देश के सड़क सेवा को कॉर्पोरेट घरानों के हाथ बेचने का दस्तावेज है, ओला उबेर जैसी कंपनियां ऑटो चालक समेत सभी निजी परिवहन सेवा के स्वरोजगार कामगारों को अपना गुलाम बनाने की तैयारी जुटी है. यह कुत्सित प्रयास पूरे देश के परिवहन बाजार में चल रहा है. वहीं दूसरी ओर केंद्र अथवा राज्य सरकार के शासक वर्ग हर साल नए-नए टैक्स को लाकर एवं टैक्स में वृद्धि कर स्वरोजगार से जुड़े चालकों को अपना रोजगार छोड़ने के लिए विवश कर रहा है, ताकि बहुराष्ट्रीय कंपनियों का राज सड़कों पर कायम हो सके. उन्होंने कहा कि सड़कों पर जीवन मौत से जूझते हुए व जनता की सेवा में लगे निजी परिवहन सेवा के लिए हमेशा हाजिर रहने वाले गरीब ऑटो चालकों के अधिकार के लिए बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ की बेगूसराय जिला इकाई आगामी 9 मार्च जिला सम्मेलन के माध्यम से आंदोलन का शंखनाद करेगी. उन्होंने कहा कि यातायात पुलिस द्वारा जिला मुख्यालय स्थित निजी बस स्टैंड परिसर, ऑटो पड़ाव प्रांगण में अवैध बैरियर वसूली तथा जिले के विभिन्न चौक चौराहा पर की जा रही अवैध टैक्स वसूली का जबरदस्त विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि जिले में सभी मुख्य चौक चौराहों पर ऑटो पड़ाव की व्यवस्था, बेगूसराय रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर ऑटो पड़ाव की व्यवस्था समेत अन्य कई मांगों को लेकर ऑटो चालकों द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसकी तैयारी जोरों पर है. उन्होंने कहा कि सीटू के नेतृत्व में अगामी 24 मार्च को पूरे देश के परिवहन सेवा में लगे कामगारों का संसद मार्च कार्यक्रम आहूत किया गया है, जिसमें सरकार के काले मन्सूबों पर रोक लगाने का संग्राम शुरू किया जाएगा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन कुमार ने किया, जबकि मंच का संचालन अमित कुमार सहनी ने की.
इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से 11 सदस्यीय प्रखंड कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मदन कुमार को एक बार फिर से प्रखण्ड संगठन का अध्यक्ष बनाया गया. इसके अलावे अमित कुमार सहनी को सचिव तथा विपिन वर्मा को कोषाध्यक्ष बनाया गया.