खोदावंदपुर,बेगूसराय। 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात एवं 24 फरवरी को हवाई अड्डा मैदान भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक बरियारपुर पश्चिमी पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता खोदावन्दपुर मंडल अध्यक्ष विकास भारती ने की. इस मौके पर खोदावंदपुर मंडल कार्य समिति की बैठक में बोलते हुए भाजपा किसान प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार वर्मा ने भागलपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने संगठन की मजबूती पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही खोदावन्दपुर मंडल के सभी बूथों पर बूथ अध्यक्ष बनाने का आवश्यक निर्देश मंडल अध्यक्ष को दिये. पूर्व जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि किसी भी पार्टी की रीढ़ कार्यकर्ता ही होते हैं और कार्यकर्ता के बिना पार्टी या संगठन की मजबूती प्रदान करना असंभव है. इसलिए सभी बीजेपी से जुड़ें कार्यकर्ताओं एकजुट होकर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायें. बैठक में बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, छौड़ाही दक्षिणी मंडल अध्यक्ष रामशंकर कुमार, वरीय मंडल उपाध्यक्ष डॉ हरेराम सिंह, संतोष कुमार दास, आइटी सेल के प्रखंड संयोजक चंदन कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव कुशवाहा, ललित कुमार हितैषी, भाजपा नेता प्रकाश चन्द्र उर्फ श्याम झा, बालीचरण महतो, जयनारायण महतो, रामकुमार साह, घनश्याम कुमार, रामकुमार महतो, अवनीश कश्यप, रवीन्द्र कुमार, विनय सिन्हा, अमरजीत कुमार, उमेश कुमार समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.