खोदावंदपुर,बेगूसराय। जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार ने बुधवार को खोदावन्दपुर थाना पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों, सामाजिक व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को मोटर वाहन दुर्घटनाओं के हिट एण्ड रन एवं नॉन हिट एण्ड रन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटनाओं के हिट एण्ड रन मामले में घायल, मृतक के आश्रितों को परिवहन विभाग के माध्यम से जीआईसी द्वारा मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया से लोगों को अवगत कराया. डीटीओ ने कहा कि वाहन दुर्घटना पीड़ितों या आश्रितों को मुआवजा भुगतान योजना 2022 के तहत यदि किसी व्यक्ति को गंभीर चोट लगती है तो 50,000 और मृत्यु होने पर 2,00000 का प्रावधान है. जिसके लिए निम्नवत जानकारी एवं दस्तावेज थाने में अनुसंधानकर्ता तथा थानाध्यक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटनाओं के नॉन हिट एण्ड रन मामले में घायल, मृतक के आश्रितों को दावा न्यायधिकरण के माध्यम से मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत चर्चा की. खोदावंदपुर थाना परिसर में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, बीडीओ नवनीत नमन, सीओ प्रीति कुमारी, प्रखंड प्रमुख संजू देवी, उपप्रमुख नरेश पासवान, पुअनि अंजली भारद्वाज, अख्तर हुसैन, सअनि विवेककांत शेखर, मेघौल पंचायत के मुखिया पुरुषोत्तम सिंह, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के प्रभारी मुखिया राकेश रामचंद महतो, पंसस जुनैद अहमद, विनोद सहनी, पूर्व उपप्रमुख मोहम्मद गुफरान कमर, पूर्व मुखिया टिंकू राय, अनिल कुमार, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, माले नेता अवधेश कुमार, सरपंच नवीन प्रसाद यादव, दिलदार हुसैन,भोला पासवान, समाजसेवी जयदेव कुमार सिन्टु, अवनीश कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार, सोनू सिंह, वरुण कुमार, गोपाल गुप्ता, हरेराम सिंह, अवनीश कश्यप, सिकंदर सहनी समेत अन्य मौजूद थे.