एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर जदयू की हुई बैठक

खोदावंदपुर,बेगूसराय। आगामी 15 फरवरी को बेगूसराय में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी को लेकर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनीष कुमार ने कहा कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आलाकमान ने इस चुनाव में 225 सीट जीतने की रणनीति बनायी गयी है, इसके लिए एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होने की जरूरत है.साथ ही नीतीश सरकार के कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को आमजनों को बताने की जरूरत है.इसके लिए एनडीए को बूथ स्तर पर और मजबूत बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी को जिला मुख्यालय में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगों के जुटाने की जिम्मेदारी पार्टी से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं की है. बैठक में जदयू जिला सचिव संजय कुमार सिंह, विकास कुमार, युवा प्रखंड उपाध्यक्ष सरोज कुमार, जदयू नेता चन्द्रशेखर वर्मा, मोहम्मद अखलाक, प्रमोद कुमार साथी, कुन्दन कुमार झा, परविंद्र कुमार राय, विनोद कुमार, उपेंद्र कुमार वर्मा, सरोज कुमार, उमेश यादव, दिलीप यादव, रंजीत कुमार पासवान, डॉ सुनील कुमार, मुरारी रजक समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी बातें रखी.