संत सिरोमणि रविदास जयंती को लेकर बैंड बाजे के साथ निकाली गयी कलश शोभायात्रा, बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार स्थित वार्ड तीन में कार्यक्रम आयोजित

खोदावंदपुर/बेगूसराय। संत सिरोमणि रविदास जयंती को लेकर बुधवार को बैंड बाजे के साथ भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी, जो शोभायात्रा बरियारपुर पश्चिमी पंचायत के सदर बाजार मुहल्ला स्थित वार्ड तीन से निकाली गयी और बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 होते हुए तारा चौक से फफौत की ओर जाने वाली मुख्य सड़क से बूढ़ीगंडक नदी बांध के रास्ते से रामघाट पहुंची तथा श्रद्धालुओं ने नदी में पवित्र स्नान कर कलश में जल भरा, उसके बाद शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ बांध के रास्ते से मिर्जापुर चौक से मुख्य पथ होते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचकर संपन्न हो गया. इस शोभायात्रा में 51 कलश-धारियों ने भाग लिया. इसकी जानकारी संत सिरोमणि रविदास संघ समिति सदर बाजार, बरियारपुर पश्चिमी के व्यवस्थापक सुखदेव राम ने दी. उन्होंने बताया कि विगत पांच वर्षों से संत सिरोमणि रविदास की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी धूमधाम से उनकी जयंती मनाते आ रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर रविदास जी की प्रतिमा स्थापित कर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. तथा अलग-अलग प्रसिद्ध कालाकारों के द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. व्यवस्थापक ने बताया कि आगामी 14 फरवरी को गाजेबाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर संत सिरोमणि रविदास की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. कलश शोभायात्रा में वार्ड सदस्य ब्रजेश कुमार, गोपाल गुप्ता, चन्द्रशेखर चौधरी, ग्रामीण सिन्टु कुमार, संजीत राम, शंभू राम, रंजीत राम, अजीत राम, अमरजीत राम, पिंटू राम, सचिन राम, विपत राम, सुजीत राम, राजन राम, रंजन राम, अरुण राम, राजीव राम, राजकुमार राम सहित अन्य ने कलश शोभायात्रा के सफल आयोजन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.