राजेश कुमार,चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा स्तरीय राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्ता सम्मेलन करोड़ खांजहांपुर दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक राजवंशी महतो, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव कुमारी सावित्री कुशवाहा, राजद किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव ब्यूटी कुमारी, महिला सेल की जिलाध्यक्ष प्रेमलता देवी, छौड़ाही के पूर्व प्रखंड प्रमुख सतीश कुशवाहा, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मकबूल आलम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. जबकि मंच संचालन राजद नेता सह पूर्व मुखिया साहेब पासवान ने की. इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ बेगूसराय के अध्यक्ष मकबूल आलम ने कहा कि राजद अक्लियतों के हक हुकूक की हिफाजत एवं मुल्क में सामाजिक एकता और धार्मिक सद्भाव के सिद्धांत पर चलने वाली पार्टी है. राजद के शासनकाल में बड़े पैमाने पर मुसलमान के लिए कल्याणकारी कार्य किये गये. कब्रिस्तानों की घेराबंदी एवं सियासत में हिस्सेदारी का ख्याल रखा गया. एनडीए गठबंधन की सरकार रोज मुसलमान को डराने के लिए धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप कर रही है. भाजपा उत्तराखंड में यूसीसी कानून लागू कर अल्पसंख्यकों के संवैधानिक अधिकार को खत्म कर रही है. मोदी के राज में मुसलमानों का सभी संवैधानिक संस्थाओं से विश्वास उठता जा रहा है. एक तरफ मंहगाई, भ्रष्टाचार चरम पर है. तो दूसरी तरफ अडाणी अंबानी और काॅर्पोरेट मित्रों के हित के लिए सार्वजनिक उपक्रम को औने पौने दामों में बेचा जा रहा है. बेरोजगारी की दर चार दशक में सबसे अधिक है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मुसलमान के भावनाओं के खिलाफ है. जदयू के सहमति से वक्फ बिल पार्लियामेंट में पेश किया गया है. राजद इसकी पूरी ताकत के साथ मुखालफत सड़क से सदन तक करेगी. वहीं चेरियाबरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने घोषणा किया कि मेरी सरकार अगर बनती है तो राज्य के सभी महिलाओं को माय बहिन मान योजना के तहत बेरोजगारी भत्ता के रुप में 2500 रूपये महीना, 5 किलो अनाज के बदले 10 किलो अनाज देने, वृद्धापेंशन, विधवा, दिव्यांग पेंशन धारियों को 400 से बढ़ाकर 1500 प्रतिमाह एवं राज्य की जनता को 200 यूनिट बिजली फ्री तथा गैस 1200 रुपये से कम कराकर 500 रुपये देगें. विधायक ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, इसके लिए युद्ध स्तर पर जनसंपर्क सह सदस्यता अभियान जगह जगह चलाया जा रहा है. इस अवसर पर जाहिद अफसर, राजद आपदा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष साहेब पासवान, खोदावंदपुर प्रखंड अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, संतोष यादव, राजेश रजक, मंजर आलम, शकील अहमद खान, शारिब रहमान, प्रमोद कुशवाहा, सूरज महतो मोहम्मद जहांगीर, कयाम उद्दीन, आदिल रशीद, मोहम्मद मुस्तहसन, जाकिर हुसैन, अनुराग सिंह, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद इश्तियाक, मोहम्मद आरिफ समेत सैकड़ो पार्टी के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे.