चेरियाबरियारपुर/बेगूसराय। चेरियाबरियारपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है, जहां दिनदहाड़े अपराधियों ने फायरिंग की और फरार हो गया. यह घटना चेरियाबरियारपुर पुलिस के नाक के आगे हुई और चेरिया बरियारपुर पुलिस देखते रह गयी, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठना लाजमी हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को दिन के करीब 11 बजे दो अपराधी बाइक पर पश्चिम दिशा की ओर से आये और अर्जुन चौधरी के घर पर सात राउंड फायरिंग की. इसके बाद वे मंझौल की ओर फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सात खोखा बरामद किए हैं. इस घटना को प्रखंड प्रमुख और उप प्रमुख के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव के साथ जोड़कर देखा जा रहा है. अर्जुन चौधरी पंचायत समिति सदस्य है, पीड़ित अर्जुन चौधरी ने चार लोगों पर आरोप लगाया है, जिनमें पंसस मनोज भारती, चिंटू सिंह, निरंजन सिंह और डब्लू ईश्वर शामिल हैं. उन्होंनें पत्रकारों को बताया कि 2 फरवरी वर्तमान प्रखंड प्रमुख व उप प्रमुख पर अविश्वास प्रस्ताव लगाये गये, जिसका 19 फरवरी को शक्ति परिक्षण होना है. इसके लिए फोन के माध्यम से अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष मत करने को दबाव बनाया जा रहा था. पुलिस अधीक्षक बेगूसराय मनीष ने घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिला पुलिस कप्तान ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि घटना के सभी बिंदुओं पर छानबीन के बाद विधिसम्मत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.