खोदावंदपुर,बेगूसराय। आज शिक्षा और रोजगार के लिए युवाओं को गोलबंद होने की जरूरत है. देश एवं प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है, युवाओं को दिग्भ्रमित कर आपस में उलझाया जा रहा है. विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं का भविष्य प्रश्न पत्र लीक कर अंधकारमय कर दिया है. यह बातें ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन बेगूसराय के संयोजक सह प्रदेश उपाध्यक्ष अभिनव कुमार अकेला ने गुरुवार को कहीं. वे ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन द्वारा सागी शाखा का आयोजित सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज औद्योगिक जिला होने के बावजूद बेगूसराय जिले के नौजवान दूसरे प्रदेशों में टपला खाने को अभिशप्त हो गये हैं. लंबे समय से लगातार संघर्ष के बावजूद बेगूसराय में दिनकर के नाम पर केन्द्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना नहीं की जा रही है. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं को अपने भविष्य की बेहतरी के लिए संघर्ष के लिए अपने वैचारिक कतार को बचाने की जरूरत है.देश के अमर क्रांतिकारियों के विचारों और आदर्शों पर चलने वाले एआईवाईएफ से अधिक से अधिक युवाओं को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने की जरूरत बताया. वहीं सागी पंचायत के पूर्व मुखिया उदयचन्द्र झा ने कहा कि एआईवाईएफ का युवाओं के लिए संघर्ष का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस इलाके में नौजवानों को संगठित कर संगठन को आम युवाओं तक पहुँचाने की जरूरत है. इस शाखा सम्मेलन में सर्वसम्मति से ग्यारह सदस्यीय शाखा कमिटी गठित किया गया, जिसमें अर्जुन शर्मा को अध्यक्ष, जमशेद को सचिव एवं साकिब को सह सचिव बनाया गया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद जमशेद ने किया. मौके पर नंदलाल महतो, अशर्फी पासवान, राजकुमार पासवान, मोहम्मद सितारे, नवनीत कुमार, रोहित कुमार, अरबाज, अफजल, नीतीश कुमार, विवेक कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें.