खोदावन्दपुर/बेगूसराय। सड़क हादसे में मां बेटा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. यह घटना बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एस एच 55 पर मंगलवार को घटी. घटना की सूचना मिलते ही दर्जनों लोगों की भीड़ जुट गयी और इसकी सूचना खोदावन्दपुर पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों ने जख्मी मां बेटा को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र खोदावन्दपुर में भर्ती कराया, जहां डयूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुस्तफा ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देख दोनों मां बेटा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय रेफर कर दिया. जख्मी मां बेटा की पहचान समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के पकाही गांव निवासी विष्णुदेव महतो की 45 वर्षीया पत्नी ललिता देवी व 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार के रूप में किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक चालक अचानक सड़क किनारे गिर गया, तभी तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो चालक ने बाइक सवार को बचाने में दूसरे बाइक को ठोकर मार दिया, जिससे मां बेटा जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की गहन जांच पड़ताल करने में जुट गयी.